मंदिर ट्रस्ट के लिये नियम

भोपाल। म.प्र.सरकार ने प्रदेश के छह बड़े प्रमुख मंदिरों मॉ शारदा धाम मैहर,महाकाल मंदिर उज्जैन,श्री गणेश खजराना मंदिर इंदौर, सलकनपुर देवी धाम, जाम सांवली हनुमान मंदिर छिन्दवाड़ा और दादाजी दरबार खंडवा की ट्रस्ट कमेटियो को खत्म कर दिया है। अब हर मंदिर के संचालन के लिए एक कमेटी रहेगी जिसके प्रमुख कलेक्टर होंगे म.प्र.विनिर्दिष्ट मंदिर विधेयक 2019 तहत नई कमेटी के संचालन के नियम तय कर लिए गए है। नई कमेटियो मे कलेक्टर के अलावा एसपी,नगर निगम आयुक्त,महापौर दो पुजारी सहित शासन द्वारा नामित दो अशासकीय सदस्य शामिल रहेंगे, मंदिरों मे कोष बजट,लेखा दान और चढ़ावा के भी नियम तय कर दिए गए है।